छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हनुमान धारा त्रिदेव घाट के पास हसदेव नदी में 3 स्कूली बच्चे डूब गए हैं। स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों दोस्त बुधवार सुबह 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा नहाने गए थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
तलाशी के दौरान त्रिदेव घाट के पास तीनों बच्चों की साइकिल, कपड़े और चप्पलें मिलीं। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बच्चों की तलाश में SDRF और पुलिस की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। लापता बच्चों की पहचान 5वीं के छात्र रुद्र राज (11), 8वीं के छात्र यश राठौर (14) और कक्षा 9वीं के छात्र नेल्सन लकड़ा (15) के रूप में हुई है। ये तीनों मनका पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।
हसदेव नदी के पानी का प्रवाह रोका गया
सूचना मिलते ही चांपा पुलिस, SDRF टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। SDM पवन कोसमा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। बच्चों की खोजबीन के लिए हसदेव नदी का जल प्रवाह अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, ताकि तलाशी अभियान में तेजी लाई जा सके।
दिन में तीनों बच्चों की तलाश लगातार जारी रही। परिजन और पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी। शाम होने के बाद अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आईं, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। आज सुबह फिर से तलाश की जा रही है।
चांपा SDM पवन कोसमा ने बताया कि सुबह 10-11 बजे 3 बच्चे हनुमान धारा घूमने गए थे। परिजनों ने उन्हें फोन किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में लोकेशन के आधार पर वहां पहुंचे। मौके पर बच्चों की साइकिल और कपड़े मिले।
शक है कि बच्चे नहाने के लिए नदी में गए होंगे। उनकी तलाश अभी जारी है। नदी का बहाव तेज था, लेकिन एनिकट से पानी का बहाव कम कर दिया गया है। खोजबीन जारी है और इसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।