रायपुर नगर निगम की लगातार बिगड़ती वित्तीय स्थिति को लेकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने निगम मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक दिवसीय उपवास रखा

Chhattisgarh Crimesरायपुर नगर निगम की लगातार बिगड़ती वित्तीय स्थिति को लेकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने निगम मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक दिवसीय उपवास रखा। तिवारी ने आरोप लगाया कि, निगम की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कर्मचारियों का वेतन और पेंशन तक समय पर देने की स्थिति नहीं बची है।

तिवारी ने कहा कि, ट्रिपल इंजन सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद धरातल पर हालत बेहद दयनीय है। शहर के वार्डों में छोटे-छोटे विकास कार्य तक ठप पड़े हैं। पार्षद 50 हजार से 1 लाख रुपए तक के जरूरी कार्यों के लिए जोन अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पिछले 6 महीने से संधारण मद का एक भी रुपए जोनों तक नहीं पहुंचा। जिससे विकास पूरी तरह रुक गया है।

अधोसंरचना मद में 100 करोड़ मिलने थे

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि, रायपुर नगर निगम को अधोसंरचना मद में 100 करोड़ रुपए मिलने थे, लेकिन दिवाली के दौरान मात्र 7 करोड़ रुपए ही जारी हुए। जिस कारण अधोसंरचना से जुड़े कई पुराने कामों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया।

भूमि–भवन रजिस्ट्री से मिलने वाले शेयर का 80 करोड़ रुपए और बार लाइसेंस से मिलने वाला 15 करोड़ रुपए भी निगम को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से किसी भी मद का पैसा नहीं आ रहा, जिसकी वजह से नगर निगम में पूरी तरह अव्यवस्था फैल चुकी है।

तिवारी ने कहा कि नगर निगम और राज्य सरकार दोनों “मदमस्त” हैं और जनता “त्रस्त”। नाली–पुलिया जैसे छोटे निर्माण कार्य तक नहीं हो पा रहे हैं। यही है ट्रिपल इंजन का मॉडल, जहाँ विकास का पहिया थम चुका है और कर्मचारियों को वेतन देने तक के लाले पड़े हुए हैं।

मंत्री ने प्रति वार्ड 50 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया था

उन्होंने बताया कि यह सभी मांगें नगरी प्रशासन मंत्री के सामने भी रखी गई थीं। मंत्री ने प्रति वार्ड 50 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया था और निगम ने प्रस्ताव भी भेज दिया है, पर अब तक कोई स्वीकृति नहीं मिली है। तिवारी ने सरकार से मांग की कि तुरंत राशि जारी कर शहर में रुके विकास कार्यों को पुनः शुरू कराया जाए।

यह उपवास दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रदेश कांग्रेस सचिव शिव सिंह ठाकुर, पार्षद जयश्री नायक, पार्षद शेख मुशीर, पार्षद बब्बी सोनकर, और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।