बिलासपुर के एरमसाही धान खरीदी केंद्र में 28.52 लाख रुपए का धान घोटाला सामने आया है। जांच में केंद्र पर 920 क्विंटल धान कम पाया गया, जिसके बाद प्राधिकृत अधिकारी को हटा दिया गया है। जिला सहकारी बैंक के मैनेजर और सुपरवाइजर को भी नोटिस जारी की गई है।
यह अनियमितता कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर की गई औचक जांच के दौरान सामने आई। गुरुवार को डिप्टी कमिश्नर सहकारिता सीएस जायसवाल, खाद्य नियंत्रक अमृत कुजुर और सहकारिता विस्तार अधिकारी गोधुली वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम ने एरमसाही सहित मस्तूरी के कई खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया था।
जांच के दौरान उपार्जन केंद्र एरमसाही के कंप्यूटर ऑपरेटर कांशीराम खुंटे द्वारा धान की बोगस एंट्री करने का खुलासा हुआ। केंद्र में धान की आवक के बिना ही कंप्यूटर में एंट्री कर दी गई थी, जिसका भौतिक सत्यापन में पता चला। इसके अलावा केंद्र में 663 नग नया बारदाना और 5414 नग पुराना बारदाना अधिक पाया गया।
इस पूरे मामले में प्राधिकृत अधिकारी दुर्गा प्रसाद पटेल और समिति ऑपरेटर कांशीराम खुंटे को धान खरीदी में अनियमितता बरतने का दोषी पाया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर सहकारिता ने कांशीराम खुंटे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने और दुर्गा प्रसाद पटेल को पद से हटाने के आदेश दिए हैं।
पर्यवेक्षण में लापरवाही, बैंक प्रबंधक-सुपरवाइजर को नोटिस
जिला सहकारी बैंक की मस्तूरी शाखा के प्रबंधक सुशील पनौरे और पर्यवेक्षक वजूर सिंह राज को धान खरीदी के पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। धान खरीदी कार्य के सुचारू संचालन, खरीदे गए धान के सुरक्षित भंडारण और संपूर्ण व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है।
जिले में अवैध धान के खिलाफ कार्रवाई जारी
11 दिसंबर 2025 जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। कलेक्टर के निर्देश पर पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 106.8 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। जब्त धान की कीमत सवा तीन लाख रुपए से अधिक है।
संयुक्त जांच दल की ओर से की गई प्रमुख कार्रवाई:
- कृषि उपज मंडी समिति, कोटा क्षेत्र अंतर्गत मारुति ट्रेडिंग कंपनी, कोटा के गोदाम से 26 क्विंटल (65 कट्टा) धान
- कृषि उपज मंडी समिति, बिलासपुर क्षेत्र अंतर्गत दोल राम पटेल, डबरीपारा सरकंडा के गोदाम से 24 क्विंटल (60 कट्टा) धान
- पटेल किराना स्टोर, उरैयापारा नगई से 24 क्विंटल (60 कट्टा) धान
- नारायण किराना स्टोर, बैमा से 24 क्विंटल (60 कट्टा) धान
- ग्राम खैरा पंधी के किराना दुकानदार मदन पटेल के गोदाम से 8.80 क्विंटल (22 कट्टा)