पेंड्रा में जिला प्रशासन ने अवैध धान भंडारण और अंतरराज्यीय परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesपेंड्रा में जिला प्रशासन ने अवैध धान भंडारण और अंतरराज्यीय परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत जिले भर में कुल 228 बोरी (लगभग 113 क्विंटल) धान जब्त किया गया है। उड़नदस्ता दल पेंड्रा के प्रभारी तहसीलदार अविनाश कुजूर के नेतृत्व में एक टीम ने मध्य प्रदेश से आ रहे दो वाहनों से 96 बोरी धान जब्त किया। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत 1 लाख 86 हजार रुपए बताई जा रही है।

 

दोनों वाहनों को अमरपुर रक्षित केंद्र में रखा गया है। इसके अलावा तहसीलदार पेंड्रारोड शेषनारायण जायसवाल की टीम ने धोबहर स्थित अवधराम पाण्डेय के निवास पर छापेमारी कर तय सीमा से अधिक 132 बोरी धान जब्त किया।

 

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान के भंडारण और परिवहन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।