रायपुर के माना थाना क्षेत्र के बाईपास में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesरायपुर के माना थाना क्षेत्र के बाईपास में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक हाईवा चालक से मारपीट कर नकदी, मोबाइल, पर्स और वाहन की चाबी लूट ली थी।

घटना के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में उपयोग बाइक जब्त किया है।

पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

गोपी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 दिसंबर की रात वह अपने हाईवा वाहन में राजिम की ओर रेत लेने जा रहा था, तभी माना बाईपास पर बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर मारपीट करते हुए लूटपाट की।

जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

22 मामलों में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

वारदात में चेतन मंडावी और उसका साथी हितेश कुमार साहू उर्फ हित्तु शामिल था। आरोपी चेतन मंडावी धमतरी थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ बलवा, लूट, मारपीट, आगजनी, आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट जैसे 22 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

फिलहाल वह धमतरी जिले से जिला बदर था और रायपुर में छिपकर वारदात को अंजाम दे रहा था।