छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 25 साल के युवक ने एक नाबालिग लड़की की एआई जनरेटेड अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 25 साल के युवक ने एक नाबालिग लड़की की एआई जनरेटेड अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। पीड़िता और उसके परिवार ने इस मामले की तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। करीब दो सप्ताह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।

पीड़ित परिवार ने एसपी को बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी न होने की वजह से उन्हें धमकी दे रहा है। आरोपी ने कहा है कि वह पुलिस और साइबर को खरीद चुका है और उनका कुछ नहीं बिगाड़ा जा सकता। यह मामला थाना पाली क्षेत्र के ग्राम बनबंधा का है।

नाबालिग लड़की पर बुरी नीयत रखता था आरोपी युवक

जानकारी के अनुसार, ग्राम बनबंधा के 25 वर्षीय रतिराम यादव गांव की एक नाबालिग लड़की पर बुरी नीयत रखता था। युवक आए दिन उसे परेशान करता था। युवक ने एक दिन लड़की का एआई जनरेटेड अश्लील फोटो और वीडियो बनाया और उसे भेजकर मिलने के लिए बुलाया। युवक ने लड़की को धमकी देते हुए कहा अगर वो मिलने नहीं आई तो वो इस वीडियो और फोटो को व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर देगा।

लेकिन लड़की ने युवक से मिलने के लिए मनाकर दिया। इस पर गुस्साए युवक ने लड़की एआई जनरेटेड अश्लील फोटो और वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। इस घटना की जानकारी पीड़िता और उसके परिवार को मिलने पर उन्होंने 5 दिसंबर 2025 को पाली थाना में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। मामले की जांच के लिए कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी को जिम्मेदारी दी गई।

18 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं

शिकायत के 18 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। इस कारण पीड़िता के परिजन 22 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शिकायत की। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

आरोपी पीड़ित परिवार को दे रहा धमकी

पीड़िता के परिवार ने एसपी की शिकायत में बताया कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहा है और कह रहा है, तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, मैं पुलिस और साइबर को खरीद चुका हूं। उन्होंने बताया कि आरोपी की धमकियों से उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है।

धमकियों से डरी हुई है पीड़िता

पीड़िता नाबालिग छात्रा है और स्कूल में पढ़ाई कर रही है। घटना और लगातार धमकियों के कारण वह डरी हुई है।

धमकी मिलने के बाद थाने में फिर की शिकायत

इधर, आरोपी द्वारा लगातार जान से धमकी देने पर पीड़िता के परिवार ने 22 दिसंबर 2025 को थाना पाली में एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई। बावजूद इसके आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।

एसपी ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए

पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जांच अधिकारी कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी मामले की जांच में लगे हुए हैं।

इस मामले में स्थानीय समाज और पीड़िता के परिवार ने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए।