राजधानी के बिरगांव इलाके में मंगलवार देर रात एक युवक ने पड़ोसी की बाइक में आग लगा दी

Chhattisgarh Crimesराजधानी के बिरगांव इलाके में मंगलवार देर रात एक युवक ने पड़ोसी की बाइक में आग लगा दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। चाकू जैसी धारदार वस्तु से हमला करने की कोशिश की। फिर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाई गई, जिससे बड़ी घटना टल गई।

घटना कैलाश नगर डेरापारा क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले में रहने वाले नतीन उर्फ कबीर मरावी ने देर रात लगभग 3 बजे एक मकान के सामने खड़ी बाइक में आग लगा दी। परिवार का कहना है कि बाइक फायनेंस पर ली गई थी, जिसे परिवार रोजी-मजदूरी के काम पर आने-जाने के लिए इस्तेमाल करता था।

पीड़िता जनता नेताम ने बताया कि, उन्होंने आरोपी को बाइक में आग लगाते हुए देखा। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें मुक्कों से मारा, जिससे उनके गाल और सीने में चोट आई। इसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला करने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

घटना के बाद महिला, उनका बेटा अनुज नेताम और बहू ने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई। आसपास के लोगो ने पूरी घटना देखी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, और थाना खमतराई पुलिस ने आरोपी नतीन उर्फ कबीर मरावी के खिलाफ मारपीट, धमकी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।