छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। 2 साल पहले दीदी की शादी में आए अशोक यादव (21 साल) ने नाबालिग से दोस्ती की। फिर फोन पर ही शादी की बात कही। नाबालिग से कहा कि वो उसके बिना नहीं रह सकता। ऐसा कहकर लड़की को अपने झांसे में लिया।
14 दिसंबर को युवक नाबालिग को बहलाकर अपने साथ भगा ले गया। आरोपी नाबालिग को बाइक से जशपुर से झारखंड फिर झारखंड से केरल ले गया। वापस दोनों झारखंड में रुके थे। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग से कई बार संबंध बनाए। पुलिस ने दोनों को झारखंड से बरामद किया है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।
दीदी की शादी में युवक से हुई थी मुलाकात
पुलिस पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताया कि करीब 2 साल पहले दीदी की शादी में आरोपी अशोक यादव से उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद मोबाइल फोन के माध्यम से दोनों के बीच बातचीत होने लगी।
14 दिसंबर को आरोपी ने मोबाइल पर शादी और प्रेम का झांसा देते हुए कहा कि वह उसके बिना नहीं रह सकता और उसे लेने आ रहा है। आरोपी की बातों में आकर नाबालिग उसी रात लगभग 11 बजे आरोपी के साथ भाग गई। घर के सभी सदस्य सो रहे थे।
दोनों ट्रेन से केरल पहुंचे, शारीरिक संबंध बनाए
आरोपी पहले नाबालिग को झारसुगड़ा (ओडिशा) ले गया, जहां रेलवे स्टेशन पर बाइक छोड़कर दोनों ट्रेन से केरल पहुंचे। वहां 2 दिन रेलवे स्टेशन में रहने के बाद दोनों फिर से झारसुगड़ा लौटे। फिर आरोपी नाबालिग को बाइक से झारखंड के सिमडेगा जिले स्थित अपने गृह ग्राम ले गया।
इस पूरे दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
25 दिसंबर को थाने पहुंचे पिता
पुलिस को यह शिकायत 25 दिसंबर 2025 को थाना दुलदुला क्षेत्र के एक ग्रामीण पिता ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी 14 दिसंबर की रात घर पर थी, लेकिन अगली सुबह वह घर से गायब मिली।
परिजनों ने रिश्तेदारों, सहेलियों और आसपास के गांवों में काफी खोजबीन की, लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों को आशंका थी कि किसी व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल गुम इंसान और बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
झारखंड राज्य से पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने गुमशुदा बालिका को झारखंड राज्य से सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह घटना थाना
जांच के दौरान, मुखबिर की सूचना और परिजनों के सहयोग से पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पता चला कि गुमशुदा नाबालिग बालिका झारखंड राज्य के सिमडेगा जिले के एक गांव में आरोपी अशोक यादव (21 साल) के घर पर रह रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक पुलिस टीम तत्काल झारखंड के लिए रवाना हुई। टीम ने आरोपी अशोक यादव के घर से नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर ले आई।
आरोपी गिरफ्तार, बाइक-मोबाइल जब्त
नाबालिक बालिका के कथन और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(2)(ड़), 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन भी जप्त किया है। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
नाबालिग को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया
वहीं, नाबालिग का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा नाबालिग बालिका के गुम होने की सूचना पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए झारखंड से उसे सुरक्षित बरामद किया है।
शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।