खैरागढ़ जिले के एक खेत में रखे पैरा (भूसा) के ढेर के बीच लाश बरामद हुई। खेत से धुआं और आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। पैरा के बीच मानव शव दिखाई देने पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि जला हुआ शव 95 साल के बुजुर्ग का है अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये हादसा है या कोई साजिश। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना गंडई थाना के मानपुर नाका क्षेत्र की है।
पैरा में जलकर मौत की 2 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार को बलौदाबाजार जिले में पराली की आग में एक महिला जिंदा जल गई थी। बताया जा रहा है कि महिला धुएं की चपेट में आकर बेहोश हुई और खेत में गिर पड़ी। करीब 2 घंटे तक आग में जलती रही। अब जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मानपुर नाका क्षेत्र में सोमवार सुबह खेत से धुआं और आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें जली हुई लाश मिली। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
जांच के दौरान शव के पास मिली छड़ी और अन्य पहचान के आधार पर मृतक की पहचान दुर्जनराम वर्मा (95 वर्ष) के रूप में हुई है। वे मानपुर नाका क्षेत्र के धरसिया वर्मा के बेटे थे।
आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं
स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्जनराम वर्मा उसी खेत के आसपास रहते थे, जहां यह घटना हुई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी और बजुर्ग की मौत किन परिस्थितियों में हुई।