बलौदाबाजार में रविवार की रात शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मार डाला। पारिवारिक विवाद के चलते वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी का है।
पुलिस प्रवक्ता और टीआई अजय झा ने बताया कि यह वारदात पति-पत्नी के बीच हुए पारिवारिक विवाद के दौरान हुई। विवाद बढ़ने पर पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर टांगिया से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कसडोल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को उसी रात गिरफ्तार कर लिया। मृतक महिला के शव को फोरेंसिक जांच के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।