*एम्स (AIIMS), रायपुर में आज लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) का धरना-प्रदर्शन
*
लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) द्वारा एम्स प्रबंधन को दिए गए नोटिस अनुसार आज धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया |
एम्स के 1 नंबर गेट के पहले लोजपा (रा) के सभी नेता उपस्थित हुवे जिसमें प्रदेश के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित हुवे | रैली के रूप में सभी एम्स गेट क्रमांक 1 में पहुंचे जिसमें लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी किया गया | लोजपा(रा) के कार्यकर्ता प्रशासनिक कार्यालय गेट के सामने से हिले नहीं |
इसके उपरांत एम्स प्रबंधन की और से 2 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को प्रबंधन द्वारा बुलाया गया, लेकिन रायपुर जिलाध्यक्ष साजू वी थॉमस ने चर्चा हेतु प्रतिनिधि मंडल में 4 सदस्य से बात करने की अड़ियल रवैया अपनाने के पश्चात 4 सदस्यों को प्रतिनिधि मंडल में पहुंचने तैयार हुवे |
लोक जनशक्ति पार्टी(रा) की चर्चा श्रीमान लेफ्टिनेंट कर्नल डी.Es. चौहान, उप निर्देशक (प्रशासन) से हुई, जिसमें मांग पत्र में सौंपे गए मुद्दों पर बिन्दुवार चर्चा हुई | सकारात्मक चर्चा एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चला, जिसमें एम्स प्रशासन ने मुद्दों को तीन महीने में पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया |
*चर्चा में निष्कर्ष:-*
1) emergency में एक्सीडेंट और आगजनी के मामलों से आ रहे मरीज़ों के लिए अलग व्यवस्था |
2) प्रबंधन ने यह सूचित किया कि 150 स्ट्रेचर की अतिरिक्त व्यवस्था किया जा चुका है |
3) wheel chair की भी अतिरिक्त व्यवस्था किया गया है |
4) burn यूनिट अलग से बनाया जा रहा है |
5)neonatal में 15 और इनक्यूबेटर (incubator) की व्यवस्था चार महीने में किया जाएगा, IVR यूनिट चालू किया गया है | बॉर्न मैरो (born marrow) की vyavastha भी जल्द चालू होगी |
(6) नया रायपुर में कम्यूनिटी हेल्थ एवं कैंसर का अलग यूनिट खोला जाएगा |
(7) एम्स में वर्तमान में एक MRI मशीन तथा CT Scan के लिए 2 मशीन ही उपलब्ध है, यह आश्वासन दिया गया कि आगामी तीन महीने में MRI के तीन मशीन एवं CT Scan के तीन मशीन की और खरीदी कर मरीज़ों के लिए सुविधा प्रदान किया जाएगा |
(8) एम्स के compound के भीतर के मेडिकल स्टोर में घंटों लाइन लगाने की बात को रखे जाने पर यह आश्वासन दिया गया कि और भी एजेंसी को ठेका दिया जाएगा जिससे किसी एक का एकाधिकार नहीं रहेगा और हर दवाई मरीज़ों को उपलब्ध होना सुनिश्चित किया जाएगा |
(9) काउन्टर में भीड़ खत्म करने automation की व्यवस्था किए जाने का निर्णय ले चुका है |
(10) पूरे टेस्टिंग लैब को एक ही जगह किया जाएगा, जिससे मरीज़ों को अलग अलग जगह जाना नहीं पड़े |
(11) पार्किंग स्थल में शुल्क वसूली पर यह बात ध्यान में लाया गया कि कुछ बाहरी लोग हफ्तों वहाँ गाड़ी खड़ा करके चले जाते हैं, जिसके कारण मरीज़ों एवं डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों को भी गाड़ी खड़ी करने कि जगह की कमी हो रही है, जिस हेतु हमारे पार्टी ने प्रस्ताव रखा की एक दिन में कई बार मरीज़ एवं परिजनों को असुविधा नहीं हो, इस हेतु कम कीमत में 24 घंटे चिकित्सा कार्ड देख कर उन्हें पार्किंग शुल्क कम कम लेते हुए व्यवस्था किया जाये जिससे बाहरी व्यक्ती पार्किंग का उपयोग नहीं कर सके जो एम्स में चिकित्सा हेतु नहीं पहुंचता हो