बिलासपुर में भूपेश बघेल के खिलाफ भड़का साहू समाज

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से की थी। इस टिप्पणी को लेकर अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।

बिलासपुर में साहू समाज ने भूपेश बघेल के खिलाफ नाराजगी जताते हुए एसएसपी से शिकायत की है। साथ ही चेतावनी दी है कि भूपेश बघेल 10 दिन के अंदर माफी नहीं मांगे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

भूपेश बघेल ने बिलासपुर दौरे के दौरान जंगल की कहानी के जरिए डिप्टी सीएम अरुण साव पर तंज कसा था। बयान देते हुए बघेल ने कहा था कि ‘जंगल के सभी राजा मन मिल के बेंदरा ल राजा बना दिन’।

उनके इस बयान के बाद अब प्रदेश में राजनीतिक बवाल मच गया है। साहू समाज ने प्रदेश भर में पूर्व सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कई जगह उनके पुतले जलाए गए तो वहीं, अब समाज के पदाधिकारी सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कह रहे हैं।

समाज की भावनाओं को किया आहत

बिलासपुर में साहू समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपमुख्यमंत्री व साहू समाज के गौरव अरुण साव पर आपत्तिजनक बयान दिया है। जिससे समाज के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने अमर्यादित, आपत्तिजनक और समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया है।

जिला साहू संघ के अध्यक्ष डॉ. तिलकराम साहू ने कहा कि इस बयान से पूरे साहू समाज में आक्रोश है। संघ की मांग है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सार्वजनिक रूप से अपने बयान को वापस लें और समाज से स्पष्ट शब्दों में माफी मांगें।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर बयान वापस नहीं लिया गया, तो जिला साहू संघ के अध्यक्ष के दिशा निर्देश आगे और भी उग्र प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने एसएसपी रजनेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही समाज की भावनाओं को आहत करने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की।

पूर्व सीएम ने डिप्टी सीएम की बंदर से की थी तुलना

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करीब एक सप्ताह बिलासपुर के लिंगियाडीह में चल रहे आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि लिंगियाडीह बस्ती को उजाड़कर जिस गार्डन का निर्माण किया जा रहा है, उसमें क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ घूमने आएंगे।

वहीं उप मुख्यमंत्री साव की तुलना बंदर से करते हुए कहा कि वे दो साल में केवल 950 मीटर सड़क बनवा पाए हैं और किसी भी मामले में कोई काम नहीं कर पा रहे। पूर्व सीएम बघेल ने विधायक अमर अग्रवाल को संतरी बताया था।