रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे (NH-30) पर धरसींवा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसा हुआ है। भाठापारा से रायपुर की ओर आ रहा एक ट्रक सड़क पर खड़े अज्ञात हाईवा से टकरा गया। हाईवा ड्राइवर के बिना किसी चेतावनी संकेत या लाइट जलाए वाहन खड़े किए जाने के कारण यह हादसा हुआ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक के दोनों पैर केबिन में फंस गए। हादसे के बाद पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक चालक और परिजनों की मदद से घायल को तत्काल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बायां पैर घुटने के नीचे से काटना पड़ा
इलाज के दौरान डॉक्टरों को घायल का बायां पैर घुटने के नीचे से काटना पड़ा। वहीं, दाहिने पैर का अंगूठा भी काटना पड़ा। इसके अलावा पीठ में भी गंभीर चोटें आई हैं। कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद घायल को 5 जनवरी को छुट्टी दी गई।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घायल अपने परिजनों और साथियों के साथ धरसींवा थाने पहुंचा और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन खड़ा करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर भारी वाहनों की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है।