दुर्ग जिले के ग्राम जामगांव एम में पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध व्यापार करने वाले एक बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग अपने ही घर से गांजा की खरीदी-बिक्री कर रहा था और इसे पलंग के ऊपर छिपाकर रखता था। पुलिस ने तलाशी के दौरान 1.300 किलोग्राम गांजा और बिक्री से मिले पैसे जब्त किए है।
मामला अमलेश्वर थाना का है। पुलिस के मुताबिक, 5 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जामगांव एम निवासी सोनई प्रजापति अपने घर में अवैध रूप से गांजा रखकर उसकी बिक्री कर रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई और संदेही के घर की घेराबंदी कर उसे पकड़ा। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 65 हजार रुपए है।
पुलिस ने घर में घुसकर ली तलाशी
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम सोनई प्रजापति बताया। इसके बाद विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए उसके घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान घर के अंदर पलंग के ऊपर रखे सफेद-लाल रंग के कपड़े के थैले से 1.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
इसके अलावा गांजा बिक्री से प्राप्त 12 हजार 950 रुपए नगद भी जब्त किए गए। कुल जब्ती की कीमत 77 हजार 950 रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना अमलेश्वर में धारा 20(ख) और 27(क) नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि खरीदी-बिक्री से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है, प्रर्याप्त साक्ष्य मिलने पर अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी।