छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक अलग-अलग प्लांट में काम करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, पहला मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला 27 वर्षीय अखिलेश सिंह पुसौर ब्लॉक के एक प्लांट में काम करता था।

गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपने एक साथी के साथ बाइक से चंद्रपुर से रायगढ़ जा रहा था। बड़े भंडार के पास अचानक वह बाइक से गिर गया। उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ जाने से उसका सिर और शरीर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर ही अखिलेश की मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर सवार युवक को कोई चोट नहीं आई।

हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पुसौर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गेरवानी रोड पर 2 युवकों की मौत

दूसरी घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गेरवानी रोड पर नलवा प्लांट से पहले हादसा हुआ। इसमें​​​​​​ दो युवकों की मौत हो गई।

बताया गया कि बाइक पर सवार दो युवक गेरवानी से पूंजीपथरा की ओर जा रहे थे। रास्ते में वे एक डंपर को ओवरटेक कर आगे बढ़ रहे थे। तभी सामने से अचानक एक वाहन आ गया, जिससे उनकी बाइक डंपर की चपेट में आ गई। डंपर के पहियों के नीचे दबने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक औरंगाबाद के रहने वाले थे और किसी प्लांट में काम करते थे। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है