मजबूरी में 12 जनवरी सोमवार को एन एच 130 राजापड़ाव के समीप करेंगे हजारों ग्रामीण चक्का जाम, राजापड़ाव क्षेत्र के हजारों ग्रामीण एक दिन पहले अड़गडी में पहुंँचकर करेंगे रात्रि विश्राम 8 ग्राम पंचायत के गांँव में मुखियाओ के द्वारा किया जा रहा है जोर-जोर से तैयारी। गोना के बैठक में 50 मुखियाओ का बना प्रतिनिधिमंडल जिसमें सर्व सरपंच सर्व उप सरपंच बीडीसी सामाजिक मुखिया युवा टीम झाँकर शामिल
पूरन मेश्राम/मैनपुर। जय अंबेडकरवादी युवा संगठन सर्व जन प्रतिनिधि एवं राजा पड़ाव क्षेत्र के मुखियाओं के द्वारा बिजली के मांँग को लेकर शासन प्रशासन द्वारा क्षेत्र वासियों को गुमराह किए जाने पर एक बार और आक्रोश फूटा है जो चक्का जाम में तब्दील होगा
जिनका तैयारी बैठक ग्राम गोना में 8 जनवरी गुरूवार को आयोजित हुआ जहां क्षेत्रभर के लोग शामिल होकर एक स्वर में वर्षो से शासन प्रशासन को विद्युत विहीन गांँवो में बिजली लगाने के लिए किया गया सैद्धांतिक मांँग पत्राचार आवेदन निवेदन पर व्यापक विचार विमर्श एवं चर्चा करते हुए अंतिम निष्कर्ष बिजली के मामले को लेकर शासन प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं दिखता इसके विपरीत जिनगांवों में वायरिंग,बिजली के खंभा ठेकेदार के द्वारा गिराया गया था उसे भी ले जाने की षड्यंत्र पर ग्रामीणों का गुस्सा चौथे आसमान पर एक माह पूर्व कलेक्टर गरियाबंद के नाम एसडीएम मैनपुर को अंतिम चेतावनी चक्का जाम से संबंधित ज्ञापन क्षेत्र वासियों के द्वारा सौपी गई थी जिसमें उल्लेखित किया गया था आजादी के 78 वें वर्षों बाद अंधेरे में जीवन यापन करने राजापडा़व क्षेत्रवासी मजबूर है। जिन पंचायतो के लिए विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी थी कार्य प्रारंभ भी हुआ था लेकिन कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया कब तक क्षेत्रवासी षड्यंत्र का शिकार होते रहेंगे हम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बार-बार शासन प्रशासन को पत्राचार किया मगर कोरा आश्वासन ही मिला कई बार मीडिया में भी मुद्दा उठाया गया लेकिन ठोस सार्थक कदम नहीं उठाया गया।
क्षेत्र कीभयावह वास्तविकता यह है कि अंधेरे में रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है रोजगार सिंचाई और लघु उद्योग ठप्प पड़े हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा और मूलभूत अधिकारों पर कुचलता हुआ अंधेरा हावी है जनप्रतिनिधि और ग्रामीण अब हताश और क्षुब्ध हो चुके हैं शासन प्रशासन से विश्वास उठने लगा है अब हमारी अंतिम चेतावनी दिनांँक 23 नवंबर 2025 को क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र वासियों के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया है यदि एक माह के भीतर रुका हुआ विद्युतीकरण कार्य पुन प्रारंभ नहीं किया जाता है तो दिनांक 12/1/2026 दिन सोमवार को एन एच 130 राजापड़ाव के समीप अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने हेतु बाध्य होंगे। इस जन आंदोलन की संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। जिनका व्यापक असर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है गांव-गांव में ग्रामीणों का आक्रोश निश्चित तौर से रायपुर देवभोग पक्की सड़क मार्ग राजा पड़ाव के समीप हजारों ग्रामीण के द्वारा सड़क जाम मे तब्दील होगा। बिजली के मांग को लेकर व्यवस्था एवं तैयारी के लिए अंतिम बैठक प्रतिनिधि मंडल का 10 जनवरी गोना में आयोजित होगा है।