दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ट्रामाडोल युक्त प्रतिबंधित नशीली टैबलेट की बड़ी खेप बरामद की गई है। यह कार्रवाई 9 जनवरी 2026 को ग्राम सेलुद स्थित धान मंडी के पास की गई।

उतई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, नीले रंग की बाइक पर सवार कुछ युवक धान मंडी के पास नशीली टैबलेट बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। जिसमें त्रिलोकी यादव (27), निवासी ग्राम सेलुद सतनामी पारा, थाना उतई जिला दुर्ग, चेमन विश्वकर्मा (20) और हकीम खान (24), दोनों निवासी इंदिरा नगर कुरूद, थाना कुरूद जिला धमतरी शामिल हैं।

रायपुर से मंगाता था प्रतिबंधित नशीली दवाएं

पूछताछ में त्रिलोकी यादव ने बताया कि, उसने ये टैबलेट हकीम खान से 500 रुपए में खरीदी थी। वहीं चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान ने खुलासा किया कि नशीली टैबलेट रायपुर के संजय नगर क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद कैश से मंगाई जाती थीं, जिन्हें कुरूद लाकर सप्लाई किया जाता था।

जेब में रखा हुआ था दवाई

पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी की सहमति ली और विधिवत पंचनामा तैयार कर तलाशी की कार्रवाई की। तलाशी के दौरान त्रिलोकी यादव के पेंट की जेब से Proxiohm-Spas नामक नशीली टैबलेट के दो पत्ते बरामद हुए। जिनमें कुल 48 टैबलेट थीं।

वहीं, चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान के कब्जे से बाइक में रखी एक प्लास्टिक बोरी के अंदर से 15 पत्ते और 4 खुली टैबलेट, कुल 364 नशीली टैबलेट बरामद की गईं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, एक टैबलेट का वजन 0.64 ग्राम पाया गया। इस हिसाब से त्रिलोकी यादव से बरामद 48 टैबलेट का कुल वजन 30.72 ग्राम और अन्य दोनों आरोपियों से बरामद 364 टैबलेट का कुल वजन 232.96 ग्राम रहा। गवाहों के सामने टैबलेट की गिनती कर पंचनामा तैयार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 22(ख) 8C बीएनएसएस के अपराध दर्ज किया है। आरोपियों से नशीली टैबलेट रखने से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद नशीली टैबलेट और एक मोबाइल को जब्त कर लिया गया।

औषधि विभाग को दी गई जानकारी

पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी सहायक औषधि नियंत्रक को दी। जिनके निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने जब्त टैबलेट का निरीक्षण किया। ड्रग इंस्पेक्टर की रिपोर्ट में टैबलेट को प्रतिबंधित नशीली दवा बताया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

1 लाख 37 हजार का माल जब्त

पुलिस ने आरोपी त्रिलोकी यादव के कब्जे से 02 पत्ता में 48 नग, कीमती 200 रुपए और एक मोबाइल रियल मी कंपनी कीमती 10 हजार।

आरोपी चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान के कब्जे से बाइक में रखा एक प्लास्टिक बोरी नशीली दवा कुल 15 पत्ता में 360 नग और 04 नग कुल 364 नग कीमती 1500 रुपए।

आरोपी चेमन विश्वकर्मा की बाइक CG05AL4236 कीमती 1,00,000 रुपए, मोबाइल रियल मी कीमती 10 हजार और हकीम खान से मोबाइल वन प्लस 15,000 रुपए ब्रिकी रकम 500 रुपए समेत कुल 1,37,200 रुपए का माल जब्त किया गया है।