छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मकर संक्रांति के मौके पर केलो नदी की महाआरती की जाएगी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मकर संक्रांति के मौके पर केलो नदी की महाआरती की जाएगी। केलो उद्धार समिति व छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के सभी सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

पिछले 9 सालों से समलाई घाट में समाज के लोगों को पर्यावरण व जल स्वच्छता संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से यह आयोजन होता है।

11 पंडित विधि विधान से करेंगे पूजा

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सबसे पहले जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पंडित बृजेश्वर मिश्रा के साथ 11 पंडितों की अगुवाई में समलाई माता की पूजा अर्चना की जाएगी।

इसके बाद घाट में स्थित केलो मैया के मंदिर में कीर्तन भजन के साथ शाम 6 बजे पंडित बृजेश्वर मिश्रा और सहयोगी 11 पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार भी केलो नदी में खूबसूरत भगवान शिवलिंग की स्थापना के साथ हनुमान जी की प्रतिमा भी साथ होगी। जिसकी विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी।

श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटे जाएंगे

शाम को समलाई घाट राजा पारा केलो मैया के पूजा अर्चना के बाद स्थानीय कलाकारों का भजन प्रारंभ होगा। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति होगी।

इस दौरान शहर के सामाजिक संस्था के सदस्यों के द्वारा स्टॉल लगाकर प्रसाद बांटे जाएंगे। इसके लिए सांस्कृतिक मंच के सदस्यों द्वारा तैयारियां की जा रही है।