छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे में एक 26 वर्षीय युवकी की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे में एक 26 वर्षीय युवकी की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की पहचान सुपेला निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। प्रवीण ने एक्सीडेंट से पहले अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए एक स्टेटस लगाया था, उसमें लिखा था कि मिस यू पापा- बहुत याद आ रही है आज आपकी, आ कर मुझे भी अपने साथ ले जाओ ना, पापा बहुत वक्त हुआ आपसे बात किए हुए। इस स्टेटस का डाले 21 घंटे भी नहीं हुए थे कि प्रवीण की सड़क हादसे में मौत हो गई।

दरअसल जामुल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच तिवारी पेट्रोल पंप के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

तीन महीने पहले ही प्रवीण के पिता की हुई मौत मृतक प्रवीण के परिवार के लिए यह हादसा दोहरी त्रासदी बनकर आया है। परिजनों ने बताया कि करीब तीन महीने पहले ही प्रवीण के पिता का निधन हुआ था। पिता के निधन से वह पहले ही मानसिक रूप से टूट चुका था। परिजनों के अनुसार हादसे से कुछ घंटे पहले प्रवीण ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस में लिखा था सुबह उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।

अपने दोस्त को छोड़ने जा रहा था कचादूंर हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सुपेला निवासी प्रवीण (26) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रवीण अपने तीन दोस्तों के साथ कार से कंचादूर अपने दोस्त प्रशांत मांडले को घर छोड़ने जा रहा था। कार में कुल चार लोग सवार थे। तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह हादसा हो गया।

खंभे से टकराकर पलट गई कार प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जबकि प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इसमें एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

तेज रफ्तार की वजह से हादसे की आशंका पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है, ताकि हादसे की सही जानकारी मिल सके। इस हादसे के बाद सुबह से ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।