छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार देर रात एक कार बेकाबू होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार देर रात एक कार बेकाबू होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। जिससे उसमें सवार दो युवकों की जलकर मौत हो गई। दोनों तातापानी महोत्सव के लिए निकले थे।

घटना मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तोरवा निवासी गोपाल चंद्र (42) और अरुण सेन (36) तातापानी गांव में चल रहे महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। मदनपुर नाला पुल के पास कार (CG-10-BF-167) बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।

राहगीरों ने पुलिस की जानकारी

राहगीरों ने जलती हुई कार देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जो बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है।