मसीबी जिले के नागपुर हाईवे चौकी क्षेत्र में बुधवार शाम को एक मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत

Chhattisgarh Crimesमसीबी जिले के नागपुर हाईवे चौकी क्षेत्र में बुधवार शाम को एक मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला के सिर और हाथ कट गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद नागपुर चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी शेष नारायण सिंह ने बताया कि फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस आसपास के क्षेत्रों में महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, शव को आज रात तक पहचान के लिए रखा जाएगा। यदि निर्धारित समयावधि में महिला की पहचान नहीं हो पाती है, तो शुक्रवार को नियमानुसार शव का दफन किया जाएगा।