गरियाबंद पुलिस द्वारा लगभग दो माह 06 दिन में 01 करोड़ 39 लाख से अधिक अवैध धान परिवहन एवं बिक्री पर किया गया कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद पुलिस द्वारा दीगर राज्य से आने वाले अवैध धान परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध विगत दो माह 06 दिवस में 4504.25 क्विंटल कीमत 01 करोड 39 लाख 63 हजार 175 रूपये का अवैध धान किया गया जप्त।

15.01.2026 को थाना देवभोग एवं थाना अमलीपदर के द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं बिक्री करते 02 पृथक-पृथक कार्यवाही करते हुए 06 प्रकरणों में कुल 410 कट्टा (178.5 कि्ंवटल) कीमत 05 लाख 53 हजार 350 रूपये का अवैध धान को किया गया जप्त

विगत दो माह 06 दिवस से लगतार विशेष अभियान चलाकर 85 चार पहिया वाहन एवं 06 लावारिस इस प्रकार कुल 91 प्रकरणों में अवैध परिवहन एवं बिक्री करते 9638 कट्टा धान को जप्त कर संबंधित विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु किया गया सुपुर्द जो अब तक धान की अवैध परिवहन एवं बिक्री क्विंटल कीमत 01 करोड़ 39 लाख 63 हजार 175 रूपये का धान जप्त।
पूरन मेश्राम/गरियाबंद। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीगर राज्य से आने वाले धान के परिवहन की रोकथाम हेतु बार्डर के चेक पोस्ट में तैनात बल द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्यों पर धान खरीदी केवल पंजीकृत किसानों को निर्धारित धान खरीदी केंद्रों में किये जाने हेतु प्रावधान है। चेक पोस्ट के माध्यम से तैनात पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। दिनांक 15.01.2026 को मुखबीर से थाना देवभोग को सूचना मिला की दो बोलेरो पीकअप वाहनों में उडीसा की ओर से थाना देवभोग क्षेत्र में अवैध धान भर बिक्री करने के लिए परिवहन कर रहा है। सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम अलग-अलग घटना स्थल रवाना हो कर घटना स्थल से अवैध धान भरा हुआ बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 04-क्यूएस-2850 में 60 कट्टा एवं बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक ओपी-03 सी-3844 में 60 कट्टा कुल 120 कट्टा (48 कि्ंवटल) अवैध धान परिवहन करते जप्त। इसी क्रम मे थाना अमलीपदर को मुखबीर से सूचना मिला की उडीसा की ओर से 04 ट्रैक्टर में अवैध रूप से उडीसा अवैध धान लेकर थाना अमलीपदर क्षेत्र में परिवहन एवं बिक्री कर रहा है। प्रकरण की सूचना तस्दीक पर चार अलग-अलग घटना स्थल से पुलिस टीम पहुँच कर 01) ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04-एनसी-0189 में 75 कट्टा, 02) ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04-एमवाय-4058 में 75 कट्टा 03) ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-23 -एच-8869 में 70 कट्टा एवं 04) ट्रैक्टर क्रमांक एमएफ-3453 में 60 कट्टा कुल 280 कट्टा (126 क्विंटल) बिक्री हेतु परिवहन करते पाया गया। इस प्रकार कुल 06 प्रकरणों में कुल 410 कट्टा (178.5 कि्ंवटल) धान के साथ 06 चार पहिया वाहन को समक्ष गवाहन के जप्त कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार विगत दो माह 06 दिवस से लगातार विशेष अभियान चलाकर थाना देवभोग, थाना अमलीदर, थाना इंदागांव, थाना पीपरछेड़ी एवं छुरा के द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं बिक्री करते अलग-अलग कुल 91 प्रकरणों में 9638 कट्टा 4504.25 क्विंटल अवैध परिवहन एवं बिक्री करते हुए पकड़ा गया। धान के परिवहन एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांँगने पर किसी भी प्रकार का कागजात पेश नही करने पर अवैध धान परिवहन के संबंध में कार्यवाही कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। अवैध धान बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।
अवैध जप्त धान –
विगत दो माह 06 दिवस में कुल 85 चार पहिया वाहनों में भरा हुआ अवैध धान एवं 06 प्रकरणों मे जप्त लावारिस धान के साथ कुल 9638 कट्टा धान कुल 4504.25 क्विंटल कुल कीमत 01 करोड़ 39 लाख 63 हजार 175 रूपये।

दिनांक 15/01/2026 की कार्यवाही में जप्त वाहन-
01) बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 04-क्यूएस-2850 में 60 कट्टा धान (थाना देवभोग)
02) बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक ओपी-03 सी-3844 में 60 कट्टा धान (थाना देवभोग)
03) ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04-एनसी-0189 में 75 कट्टा धान (थाना अमलीपदर)
04) ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04-एमवाय-4058 में 75 कट्टा धान (थाना अमलीपदर)
05) ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-23 -एच-8869 में 70 कट्टा धान (थाना अमलीपदर)
06) ट्रैक्टर क्रमांक एमएफ-3453 में 60 कट्टा धान (थाना अमलीपदर)।