छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बिलासपुर में युवाओं ने पैदल मार्च किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बिलासपुर में युवाओं ने पैदल मार्च किया। भर्ती प्रक्रिया में धांधली और गलत तरीके से नियमों में बदलाव का आरोप लगाते हुए सैकड़ों प्रतियोगी पैदल ही रायपुर के लिए रवाना हो गए।

युवाओं का कहना है कि उन्हें शुरू से ही भर्ती के नियमों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई और अब अचानक नए नियम थोप दिए गए हैं। प्रतियोगियों ने पुलिस लाइन से हाथों में तख्तियां लेकर पैदल मार्च की शुरुआत की।

नारेबाजी करते हुए ये युवा अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने के लिए रायपुर की ओर रवाना हुए। उनका कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों ने उन्हें गुमराह किया।

फॉर्म भरते वक्त कुछ और, अब नियम कुछ और

प्रदर्शनकारी प्रतियोगियों का आरोप है कि भर्ती फॉर्म भरते समय बताया गया था कि किसी भी जिले से आवेदन किया जा सकता है। लेकिन अब नियम बदल दिए गए हैं, जिससे कई उम्मीदवार अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

प्रतियोगियों का सवाल है कि अगर नियम तय थे, तो भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले उन्हें साफ क्यों नहीं किया गया।

रायपुर पहुंचकर धरना देने की चेतावनी

प्रतियोगियों ने कहा है कि अगर उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो वे रायपुर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि वे किसी तरह की रियायत नहीं, बल्कि पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया चाहते हैं।

प्रतियोगियों को रोकने में जुटे रहे पुलिस अफसर

छात्रों के विरोध-प्रदर्शन और रायपुर तक पैदल मार्च करने की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर और जवानों की टीम पहुंच गई। इस दौरान उन्हें समझाइश देकर रोकने की कोशिश की गई।

लेकिन, प्रतियोगी बिलासपुर से रायपुर पदयात्रा करने पर अड़े रहे। आखिरकार, दोपहर में सभी अपने-अपने हाथ में तख्तियां लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वो नारेबाजी भी करते रहे।