बलरामपुर जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ कार्रवाई हुई

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पचावल-त्रिशुली क्षेत्र में हुई संयुक्त कार्रवाई के दौरान अवैध धान परिवहन में शामिल एक मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक अन्य आरोपी मौके से भाग निकला।

जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी की सुबह राजस्व विभाग को अवैध धान परिवहन की पुख्ता सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर टीम पचावल से त्रिशुली की ओर रवाना हुई।

सनावल की ओर से आ रहे एक बोलेरो और एक पिकअप वाहन को संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों वाहन चालक तेज गति से भागने लगे।

राजस्व टीम द्वारा पीछा किए जाने पर ग्राम त्रिशुली के पास पांगन नदी में दोनों वाहन फंस गए। इस दौरान पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बोलेरो चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

सामान की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकें आरोपी

पूछताछ के दौरान आरोपी ने वाहनों में लदे सामान के संबंध में स्पष्ट जानकारी देने से इनकार कर दिया। उसने राजस्व टीम के साथ वाद-विवाद करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। आरोपी ने वाहनों को थाने न ले जाने देने की धमकी देते हुए हंगामा भी किया।

जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी धनंजय गुप्ता (22 वर्ष), निवासी सोनभद्र, अवैध धान परिवहन के मामलों में पहले से ही मोस्ट वांटेड था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

परिजनों को दी गिरफ्तारी की सूचना

स्थिति की गंभीरता और संज्ञेय अपराध की संभावना को देखते हुए, राजस्व टीम ने गवाहों की उपस्थिति में आरोपी धनंजय गुप्ता को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत विधिवत गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

प्रकरण में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 1628 और बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 14 सी 0288 को जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु बीएनएसएस की धारा 126 एवं 135(3) के अंतर्गत इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।