बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई है। मवेशी चराने गए बुजुर्ग का कटा हुआ शव घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में मिला। यह मामला रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र का है।

मृतक की पहचान देवशरण यादव ग्राम कलिकापुर के रहने वाला थे। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपनी भैंस चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। शाम होने पर जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

तलाश के दौरान जंगल में मिला शव

पहले भैंसों को जंगल से वापस लाया गया, लेकिन देवशरण यादव का कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम करीब 8 बजे दोबारा खोजबीन के दौरान जंगल में उनका गर्दन कटा हुआ शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही रामचंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी मनोज नवरंगे ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।

तंत्र-मंत्र और रंजिश समेत कई एंगल से जांच

घटनास्थल से लगभग 20 मीटर की दूरी पर खून से सनी कुल्हाड़ी और चावल बरामद किए गए हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस तंत्र-मंत्र, जमीन विवाद या पुरानी रंजिश जैसी अलग-अलग संभावनाओं की जांच कर रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।