छत्तीसगढ़ के धमतरी में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। ये घटनाएं मगरलोड, अर्जुनी थाना क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर हुईं।
इन हादसों में कहीं ई-रिक्शा पलटा, तो कहीं कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, और एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
बाइक-स्कूटी और कार की भिड़ंत
पहली घटना रविवार शाम मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम भरदा मोड़ के पास हुई। यहां बाइक, स्कूटी और हरियाणा पासिंग कार की भिड़ंत में परसवानी निवासी देव कुमार यादव (45 साल) की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में परसवानी निवासी मस्तराम पटेल और खैरझिटी निवासी राधेलाल साहू (स्कूटी सवार) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मगरलोड पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दूसरी घटना, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
दूसरी घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुई, जहां ग्राम पीपरछेड़ी निवासी नीलमणि हरदेल धमतरी के एक राइस मिल से काम कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान देमार के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि नीलमणि हरदेल की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
तीसरी घटना, अनियंत्रित होकर पलटी ई-रिक्शा
तीसरी घटना रुद्री रोड के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गR, जिससे उसमें सवार एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बच्चों को भी चोटें आई हैं।
ई-रिक्शा में कुल पांच लोग सवार थे। जिसमे बच्चे, महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार जारी है।