छत्तीसगढ़ के महासमुंद में सोमवार शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के महासमुंद में सोमवार शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शीतली नाला स्थित देशी शराब दुकान के पास तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान शेर गांव निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे जितेंद्र साहू अपने भाई रोहित साहू के साथ महासमुंद शहर खरीदारी करने आया था। जितेंद्र शीतली नाला स्थित देशी शराब दुकान के पास उतर गया, जबकि रोहित मार्केट चला गया।

कुछ देर बाद जब रोहित लौटा, तो उसने जितेंद्र को लहूलुहान हालत में देखा। उस समय नाबालिग आरोपी कृष्ण कुलदीप उर्फ माकनू, दिलीप बघेल और अरुण उर्फ छोटू कुमार उसके साथ झगड़ा कर रहे थे।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

रोहित ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को 108 एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। यह घटना उस समय हुई जब आईजी महासमुंद में गांजा तस्करी और एक बड़ी चोरी का खुलासा कर रहे थे।

विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की

आज सुबह फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने मर्चुरी पहुंचकर शव का परीक्षण किया। इस दौरान विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा और नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने मृतक के भाई और पिता से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

विधायक योगेश्वर सिन्हा ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो लोग ऐसे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नशे के तस्करों और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी।

हत्या में और लोगों की संलिप्तता की आशंका

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जांच में सामने आया है कि इस हत्या में तीन लोगों के अलावा और भी लोग शामिल थे, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका अब अवैध रूप से चल रही चखना दुकानों पर कार्रवाई करेगी।

शहर में बढ़ रही चाकूबाजी

शहर में नशे की हालत में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। करीब 6 महीने पहले वार्ड नंबर 28 के पार्षद विजय साव पर 6–7 लोगों ने चाकू से हमला किया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी तरह पिछले साल रामनवमी के दिन एक छात्र की सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को बीएनएस की धारा 103(1) और 3(5) के तहत गिरफ्तार किया है।