मनेंद्रगढ़ के सेंट्रल हॉस्पिटल के सर्वर केबिन में अचानक आग लग गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया

Chhattisgarh Crimesमनेंद्रगढ़ के सेंट्रल हॉस्पिटल के सर्वर केबिन में अचानक आग लग गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना सोमवार (19 जनवरी) रात की है।

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और बचाव दल सक्रिय हो गए। खान बचाव मनेंद्रगढ़ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

आग लगने से कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग लगने के कारणों की होगी जांच

राहत की बात यह रही कि अस्पताल के महत्वपूर्ण सर्वर सुरक्षित रहे, जिससे मरीजों की सेवाओं और रिकॉर्ड सिस्टम पर कोई गंभीर असर नहीं पड़ा।

प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी कारणों से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्था को जल्द ही सामान्य कर लिया गया।