छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। सुबह से लेकर शाम तक लोग ठंड से बचाव कर रहे थे, पर ठंड इस सीजन के अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है।
पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा तेज ठंड का एहसास था। रात से लेकर सुबह तक ओस की बूंदे गिर रही थी, तो शीत लहर की वजह से ठिठुरने वाली ठंड रही, पर अब मौसम बदल रहा है।
न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पहुंचा
ऐसे में मंगलवार से तापमान में वृद्धि देखी गई। जहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं बुधवार को 1 डिग्री की बढ़ोतरी से न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री तक होने का अनुमान है। ऐसे में ठंड का असर पहले से अधिक कम हो जाएगा।
5 दिन बाद 2 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना
मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार सप्ताह भर तापमान इसी तरह रहेगा। न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव नहीं होने का अनुमान है।
वहीं इसके 5 दिन बाद न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि होने से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है। जबकि इससे 4 दिन पहले न्यूनतम तापमान में 9 और 10 डिग्री तक पहुंच गई थी।
ग्रामीण इलाकों में हल्की ठंड
आसमान साफ होने से दिन के समय अब पहले की तरह ठंड नहीं है, लेकिन शहर के बाहरी क्षेत्रों व ग्रामीण इलाकों में शाम ढलने के बाद अब भी हल्की ठंड का एहसास है।