राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने बकाया राजस्व वसूली के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत एक महा-अभियान चलाया

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने बकाया राजस्व वसूली के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत एक महा-अभियान चलाया है।

इस अभियान के तहत डोंगरगढ़ और छुरिया संभाग में बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले 3198 बकायेदारों से 55 लाख 06 हजार रुपये की वसूली की गई है।

डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रीतम जैकब के मार्गदर्शन में सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं की विशेष टीमें गठित की गईं।

इन टीमों ने संभाग के 9 प्रमुख वितरण केंद्रों – डोंगरगढ़ शहर, डोंगरगढ़ ग्रामीण, बम्हनी चारभांटा, ढारा, मुसराकला, छुरिया, लालबहादुर नगर, मुरमुंदा और सड़क चिरचारी में एक साथ सघन जांच की।

शासकीय विभागों पर भी बिजली बिल बकाया

अभियान के दौरान, विद्युत विभाग की टीमों ने बकाया राशि वसूलने के साथ-साथ बिजली चोरी करने वालों पर भी कार्रवाई की। मौके पर हुकिंग और मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए गए कई उपभोक्ताओं को रंगे हाथों पकड़ा गया।

इनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस अभियान में 108 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन स्थायी या अस्थायी रूप से काट दिए गए। इन उपभोक्ताओं ने बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद 7 लाख 52 हजार रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था।

विभाग ने यह भी बताया कि केवल घरेलू उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि कई शासकीय विभागों पर भी बिजली बिलों की बकाया राशि है। इन विभागों के प्रमुखों को औपचारिक नोटिस जारी कर जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

​वसूली अभियान के दौरान विभाग के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट की सुविधा से भी अवगत कराया। उपभोक्ताओं को ‘मोर बिजली ऐप’ डाउनलोड करने की सलाह दी गई ताकि वे घर बैठे बिल भुगतान कर सकें और विच्छेदन की कार्रवाई से बच सकें।

साथ ही, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि कैसे उपभोक्ता 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।​