छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोर ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रात के समय शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में घुसा और महंगे मोबाइल और कैश चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर निवासी सुरेश शाह बोइरदादर रोड पर मोबाइल दुकान का संचालन करते हैं। बुधवार रात रोज की तरह दुकान बंद कर शटर में ताला लगाकर वह घर चले गए थे।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोर ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रात के समय शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में घुसा और महंगे मोबाइल और कैश चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर निवासी सुरेश शाह बोइरदादर रोड पर मोबाइल दुकान का संचालन करते हैं। बुधवार रात रोज की तरह दुकान बंद कर शटर में ताला लगाकर वह घर चले गए थे।
सुबह दुकान खुलने पर चोरी का हुआ खुलासा
गुरुवार सुबह जब पास की दुकान के व्यवसायी ने शटर का ताला टूटा देखा, तो उसने तुरंत सुरेश शाह को सूचना दी। दुकान पहुंचने पर चोरी की पुष्टि हुई, जिसके बाद चक्रधर नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
सूचना मिलने पर चक्रधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान के अंदर और बाहर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
चक्रधर नगर थाना के ASI नंदू सारथी ने बताया कि शाह मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई है। चोरी की कुल राशि और सामान का आकलन किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।