गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की दूरस्थ ग्राम पंचायत बस्ती में एक गहरे कुएं में गिरे बैल को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया

Chhattisgarh Crimesगौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की दूरस्थ ग्राम पंचायत बस्ती में एक गहरे कुएं में गिरे बैल को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन और रस्सियों की मदद से बैल को बचाया गया। इस घटना में बैल को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

ग्रामीणों को कुएं से बैल के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक भारी-भरकम बैल गहरे कुएं के भीतर फंसा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि चरते समय गलती से बैल कुएं में गिर गया था।

घंटों मशक्कत के बाद बैल को कुएं से बाहर निकाला

कुआं काफी गहरा होने के कारण बैल को सामान्य तरीके से बाहर निकालना संभव नहीं था। ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए तुरंत जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया। घंटों की मशक्कत और सूझबूझ के साथ, रस्सियों के सहारे बैल को सुरक्षित कुएं से बाहर खींच लिया गया।

यह कुआं बिना किसी सुरक्षा बाउंड्रीवाल के खुला पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है; इससे पहले भी कई मवेशी और जंगली जानवर इस कुएं में गिर चुके हैं। बार-बार होने वाले इन हादसों के बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।