जशपुर जिले में पुराने अस्पताल के सामने स्थित संदीप एजेंसी नामक किराना थोक दुकान में शुक्रवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई

Chhattisgarh Crimesजशपुर जिले में पुराने अस्पताल के सामने स्थित संदीप एजेंसी नामक किराना थोक दुकान में शुक्रवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा किराना का थोक सामान कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर राख हो गया।

मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी गईं, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, हालांकि घटना की जांच की जा रही है।

काफी मशक्कत के बाद पाया काबू

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस प्रशासन और स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हालात की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी मशीन की सहायता से दुकान की पिछली दीवार तोड़ी गई, जिसके बाद भीतर धधक रही आग को नियंत्रित किया जा सका। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सक्रिय सहयोग किया।

आग से लाखों का नुकसान

जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, दुकान में रखे चावल, दाल, तेल, शक्कर, मसाले सहित अन्य किराना सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 35 से 40 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि, प्रशासन द्वारा नुकसान का अंतिम आंकलन किया जाना बाकी है।

कोई जनहानि नहीं

राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पत्थलगांव एसडीएम ऋतु राज सिंह बिसेन ने बताया कि पत्थलगांव की फायरब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया है। एहतियातन रायगढ़ एवं अंबिकापुर से भी फायरब्रिगेड की टीमें बुलवाई गई थीं। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।