बलौदाबाजार जिले में सोने-चांदी के हंडे निकालने का झांसा देकर एक युवक से 13 लाख की ठगी हुई है। आरोपी महालक्ष्मी दवाखाना के नाम से आयुर्वेदिक कैंप लगाकर शारीरिक बीमारियों के शर्तिया इलाज का दावा करते थे।
कमल साहू नामक युवक को उसके खेत में सोने-चांदी के आभूषणों का हंडा गड़ा होने और उसे निकालने के लिए पूजा-पाठ करने का झांसा दिया। झांसे में आकर उसने 13,74,000 रुपए नगद और लगभग एक तोला सोने के आभूषण आरोपियों को दे दिए। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित थाने पहुंचा। पुलिस ने 3 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिया के पास हांडा होने की कही थी बात
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। अक्टूबर 2025 में ग्राम खैरा (पाटन) के रहने वाले शिकायतकर्ता कमल साहू की आरोपियों से मुलाकात हुई।
उन्होंने बीमारी ठीक कराने के नाम पर पूजा करवाया और लटुवा रोड पुलिया के पास हांडा होने की बात कही थी।
इस झांसे के नाम पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता कमल साहू से कुल 13,74,000 रुपये नगद और लगभग एक तोला सोने के आभूषण ठग लिए।
शिकायत के बाद पकड़ाए आरोपी
शिकायत मिलने पर थाने में धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर एक विशेष टीम ने जांच की और आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की बात कबूल कर ली है।
तीनों आरोपियों को 23 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी आयुर्वेदिक कैंप लगाकर लोगों को शर्तिया इलाज का लालच देते थे और फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे।
गिरफ्तार आरोपी कांकेर से पकड़ाए है
- नानसिंग चितोड़िया (52)
- सूरज सिंह चितोड़िया (18)
- नाबालिग
कार, नगद, ज्वेलरी बरामद
पुलिस ने इन्हें कांकेर जिले के ग्राम जामगांव से हिरासत में लिया गया। उनके कब्जे से ठगी की रकम में से 4 लाख 80 हजार रुपए नगद, सोने के आभूषण और घटना में प्रयुक्त कार (सीजी-11-ई-4500) जब्त की है।