दुर्ग जिले के भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक महिला की इलाज के दौरान मौत

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना 22 जनवरी की सुबह करीब 8:15 बजे नेहरू नगर अग्रसेन चौक के पास कल्याण ज्वेलर्स के सामने हुई। भिलाई की रहने वाली मृतिका मोहना मेश्राम (52 वर्ष) अपने भाई मुकेश कुमार गजभिये के साथ बाइक (क्रमांक CG 07 AG 4135) पर नेहरू नगर की ओर जा रही थीं।

अज्ञात सफेद कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी, जिससे मोहना मेश्राम के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल स्पर्श अस्पताल सुपेला ले जाया गया।

गंभीर हालत के कारण उन्हें निगरानी में रखा गया था, लेकिन 23 जनवरी की सुबह 8 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद सुपेला थाना में मर्ग क्रमांक 09/2026 धारा 194 BNSS के तहत जांच की गई। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के परिजनों और पंचों मुकेश कुमार, विवेक कुमार मेश्रा, नितेश ताण्डी, अमित खोब्रागढ़े और जयंत खोब्रागढ़े के बयान दर्ज किए गए।

सभी ने पुष्टि की कि हादसा एक अज्ञात सफेद कार द्वारा किया गया था, जिसका चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।

मर्ग जांच पूर्ण होने के बाद अज्ञात सफेद कार के चालक के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में जुटी है।