रायपुर शहर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होते ही पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही

Chhattisgarh Crimesरायपुर शहर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होते ही पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों में भय का माहौल बनाने के लिए अलग-अलग जोन में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

रविवार को मध्य जोन में विजिबल पुलिसिंग के तहत पैदल पेट्रोलिंग और संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। यह पेट्रोलिंग जयस्तंभ चौक से शुरू होकर मालवीय रोड, सदर बाजार, तात्यापारा, पुरानी बस्ती, बूढ़ेश्वर चौक, चांदनी चौक और कालीबाड़ी चौक तक की गई।

अभियान में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तारकेश्वर पटेल, एसीपी कोतवाली दीपक मिश्रा, एसीपी सिविल लाइन रमाकांत साहू सहित करीब 20 अधिकारी और जवान शामिल रहे।पेट्रोलिंग के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को यातायात बाधित न करने की समझाइश दी गई। वहीं अड्डेबाजों और संदिग्धों की जांच की गई तथा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को थाने भेजा गया।

नॉर्थ जोन में हिस्ट्रीशीटरों की परेड

पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर शहरभर में निगरानी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया गया है। नॉर्थ जोन क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में निगरानी बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों की परेड आयोजित की गई।

यह परेड पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) मयंक गुर्जर के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में कराई गई, जिसमें क्षेत्र के चिह्नित गुंडा-बदमाशों को तलब किया गया। परेड के दौरान सभी को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पश्चिम जोन में सघन चेकिंग अभियान

पश्चिम जोन में भी पुलिस अधिकारियों ने सघन चेकिंग और कांबिंग अभियान चलाया। डीसीपी (वेस्ट) संदीप पटेल के नेतृत्व में कबीर नगर, टिकरापारा, संजय नगर और संतोषी नगर क्षेत्रों में गुंडा-बदमाशों और निगरानी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

मोहबा बाजार चौक पर मोबाइल चेक प्वाइंट लगाकर वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नरेट प्रणाली के तहत इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।