छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोंडागांव में तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार प्लास्टिक की बोतल की तरह चिपक गई। उसमें सवार डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर का नाम राजू भगत (33) है। जो रायगढ़ के रहने वाले थे और सुकमा स्थित छिंदगढ़ सीएचसी में सेवाएं दे रहे थे रविवार रात वह अकेले रायगढ़ से छिंदगढ़ जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे-30 पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद कुछ घंटों के लिए नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा। घटना केशकाल थाना क्षेत्र की है। रायगढ़ से छिंदगढ़ लौट रहे थे

 

दरअसल, डॉक्टर राजू भगत अपने घर रायगढ़ गए थे। रविवार रात कार में अकेले छिंदगढ़ लौट रहे थे। तभी गारका गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि डॉक्टर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 

कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया

 

इस दर्दनाक हादसे में डॉक्टर की घटनास्थल पर जान चली गई। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। कुछ समय के लिए जाम लग गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद डोर खोला गया और डॉक्टर के शव को बाहर निकाला गया। तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा

 

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाया। तब जाकर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सकी। थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि यह हादसा रविवार देर रात का है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। फिलहाल, मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।