छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नवपदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार संभाल लिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नवपदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय ने 22 जनवरी को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन स्थानांतरण सूची जारी की थी। इसी आदेश के अनुपालन में डीआईजी और एसएसपी शशि मोहन सिंह ने रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला।