छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जंगल में शादीशुदा महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जंगल में शादीशुदा महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की थी। महिला और उसके बॉयफ्रेंड के बीच पांच साल से अफेयर चल रहा था।

आरोपी को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी किसी दूसरे शख्स से भी बात करती है। 16 जनवरी को आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमाने के बहाने बालोद के जंगल ले गया। वहां उसने पहले शराब पी। फिर गर्लफ्रेंड से पूछा कि वो किसी और से बात करती है। गर्लफ्रेंड ने मना किया। इस पर आरोपी ने कहा कि अगर वो उससे प्यार करती है तो आज ही उसके घर चलकर शादी करे।

गर्लफ्रेंड ने जब मना किया तो इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। फिर गुस्से में आरोपी ने गर्लफ्रेंड को गला दबाकर बेहोश किया। फिर पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला। हत्या के बाद आरोपी ने जल्दबाजी में आसपास पड़े पत्थरों से शव को ढक दिया और मौके से फरार हो गया। यह मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरामी डैम का है।

दरअसल, 24 जनवरी को डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरामी डैम के पास जंगल में एक सप्ताह पुरानी महिला की सड़ी-गली लाश बरामद हुई थी। महिला के भाई ने कलाई पर लिखा KL टैटू के आधार पर शव की पहचान की थी।

पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान सबूतों के आधार पर महिला के बॉयफ्रेंड नेमीचंद को 24 अगस्त की रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे 26 जनवरी, सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अब जानिए पूरा मामला

अब जानिए… हत्या की पूरी कहानी

बालोद एसपी योगेश पटेल ने 26 जनवरी को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बालोद शहर के पाररास निवासी 35 वर्षीय कमला राजपूत की शादी करीब 10 साल पहले दुर्ग में हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद कमला अपने मायके पाररास लौट आई थी और तब से वहीं रहकर मजदूरी कर रही थी। इसी दौरान उसकी तरौद निवासी नेमीचंद साहू (29 वर्षीय) से पहचान हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया।

बाइक से जंगल घुमाने ले गया, शादी का दबाव बनाया, इनकार पर उतारा मौत के घाट

बालोद एसपी ने बताया कि नेमीचंद और कमला के बीच पिछले पांच साल से अफेयर था। 16 जनवरी को नेमीचंद अपनी बाइक से कमला को डौंडीलोहारा घुमाने के बहाने ले गया। जिसके बाद वह उसे गुरामी डैम के पास जंगल में ले गया।

जंगल में आरोपी ने शराब पी। इसी दौरान नेमीचंद ने कमला से पूछताछ शुरू की कि वह किन-किन लोगों से फोन पर बात करती है। कमला ने कहा कि वो उसके के अलावा किसी और से बात नहीं करती है। इसके बावजूद आरोपी उस पर शक करने लगा। इसके बाद उसने दबाव बनाते हुए कहा कि यदि वह उससे प्यार करती है तो आज ही उसके घर चलकर शादी करे

कमला के मना करने पर आरोपी गुस्से में आ गया और उस पर किसी दूसरे पुरुष से बातचीत करने का आरोप लगाने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर नशे की हालत में नेमीचंद ने कमला का गला दबा दिया। जब वह बेहोश हो गई, तो आरोपी उसे करीब 50 मीटर तक घसीटकर ले गया और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने जल्दबाजी में आसपास पड़े पत्थरों से शव को ढक दिया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस को गुमराह करने मोबाइल दुर्ग ले जाकर तोड़ा

16 जनवरी को हत्या करने के बाद आरोपी नेमीचंद साहू घर लौटकर सो गया। अगले दिन 17 जनवरी को सबूत छिपाने की नीयत से उसने कमला का मोबाइल बालोद के पाररास क्षेत्र में चालू किया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। इसके बाद वह दुर्ग पहुंचा और वहां मोबाइल को तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी दहशत में बालोद छोड़कर दुर्ग क्षेत्र में मजदूरी करने चला गया और लगातार बाहर ही रहने लगा।

जंगल से उठी दुर्गंध से मिला शव

24 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे जंगल गए ग्रामीणों को तेज दुर्गंध महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने डौंडीलोहारा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका स्पष्ट होने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी योगेश पटेल के निर्देशन में तीन विशेष टीमों का गठन किया।

लोकेशन डाटा, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी के साथ सबूतों के आधार पर पुलिस को नेमीचंद पर शक हुआ तो उसी रात टीम ने उसे 24 जनवरी की रात करीब 11 बजे हिरासत में ले लिया।