छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गर्मी सीजन के शुरू होने से पहले खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का काम लगातार चल रहा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गर्मी सीजन के शुरू होने से पहले खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का काम लगातार चल रहा है। जहां मंगलवार को एक बार फिर से 33/11 KV गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवी स्टेशन फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

सुबह साढ़े 10 बजे से खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का काम चलेगा। दोपहर ढाई बजे तक यानि 4 घंटे तक 14 जगह पर बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इससे पहले भी इस एरिया में काम किया गया, लेकिन पूरी तरह से खुले तारों को कवर्ड तार में बदला नहीं जा सका था, इसलिए मंगलवार को एक बार फिर यहां काम किया जाना है।

वहीं बताया जा रहा है कि आवश्यकता पड़ने पर निर्धारित समय में परिवर्तन किया जा सकता है। ताकि कवर्ड तार में बदलने का काम पूरा हो सके।

यह एरिया रहेगा 4 घंटे प्रभावित

बिजली विभाग के काम के दौरान 14 जगह बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसमें एसपी बंगला और ऑफिस के साथ ही सिविल लाइन, नटवर स्कूल, स्टेशन चौक, आटले चौक, दरोगापारा, गुजराती पारा, पथिक होटल, गुड लक होटल, रेलवे कॉलोनी, गांधी गंज, निगम कॉम्पलेक्स, नायक बाड़ा व संबंधित क्षेत्र एरिया शामिल है।​​​​​​​

इससे पहले 42 एरिया हुआ था प्रभावित

रविवार को कोतरा रोड स्थित 132/33/11 KV उपकेन्द्र में मेंटनेंस काम किया गया था। तब सुबह 10 बजे से 3 बजे तक करीब 42 एरिया प्रभावित हुआ था। इस दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुए जरूरी रखरखाव का काम और ट्री कटिंग किया गया था।