दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में आयोजित मंडई मेला के दौरान पोस्टर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में आयोजित मंडई मेला के दौरान पोस्टर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पोस्टर में फोटो नहीं छपने से नाराज युवक ने समिति के ही एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पीड़ित से घायल हो गया। हाथ से वार को रोकने की वजह से पीड़ित को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, हेमंत कुमार वर्मा निवासी डॉ.राजेंद्र प्रसाद नगर खुर्सीपार पेशे से ट्रक ड्राइवर है। मोहल्ले में 26 जनवरी को मंडई मेला का आयोजन किया गया था। मेला समिति ने पोस्टर में फोटो छपवाने के लिए सदस्यों से 500-500 रुपए शुल्क और फोटो जमा कराने का नियम तय किया गया था।

मोहल्ले के तोरण निषाद ने न तो सदस्य शुल्क जमा किया और न ही फोटो दिया। जिसके चलते उसका फोटो पोस्टर में प्रकाशित नहीं किया गया।

रात में विवाद के बाद चाकू से किया हमला

इसी बात को लेकर 26 जनवरी की रात करीब 8.45 बजे शीतला मंदिर के पास गुप्ता किराना स्टोर के सामने विवाद हो गया। हेमंत कुमार वर्मा अपने घर जा रहे थे, तभी तोरण निषाद ने उन्हें रोककर पोस्टर में फोटो नहीं छापने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी।

आरोपी ने अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और अचानक पेंट से धारदार चाकू निकालकर हेमंत के बाएं सीने और पेट पर वार कर दिया। हमले में हेमंत के सीने और नाभि के नीचे चोट आई, जिससे खून बहने लगा। पीड़ित का कहना है कि यदि उसने हाथ से वार नहीं रोका होता तो गंभीर जानलेवा चोट हो सकती थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। खुर्सीपार पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।