छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने 18 वर्षीय छात्रा को चाकू दिखाकर जबरन इको कार में बैठाया और उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ की। पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
मामला महिला थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि चांदमारी पुरी बगीचा निवासी 24 वर्षीय शाकिब खान से उसकी पहले से जान-पहचान थी। आरोपी पिछले दो सालों से जबरन बातचीत करता था और कई बार रास्ते में पीछा कर उसे परेशान करता था।
इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी थी, जिसके बाद उसके पिता उसे स्कूल छोड़ने जाने लगे थे। पीड़िता ने बताया कि साल 2023 में भी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी।
गणतंत्र दिवस के दिन तबीयत खराब होने के बावजूद वह स्कूल गई थी। रैली के दौरान अस्वस्थ होने के कारण वह स्कूल में ही रुकी रही। बाद में सुबह करीब 9 बजे शिक्षिका से अनुमति लेकर वह घर के लिए निकली।
गलत नीयत से छात्रा के साथ छेड़छाड़
इसी दौरान आरोपी शाकिब खान सफेद रंग की इको कार से वहां पहुंचा। उसने गाड़ी से उतरकर चाकू जैसे हथियार से डराया-धमकाया और जबरन छात्रा को कार में बैठाकर पहाड़ मंदिर मार्ग की ओर ले गया, जहां उसने गलत नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की।
इसके बाद आरोपी दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के सामने एक गली में छात्रा को छोड़कर फरार हो गया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी गिरफ्तार, चाकू और कार जब्त
घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों की सलाह पर उसने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी की इको कार और चाकू को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।