कोरबा में नगर सेना के एक जवान संतोष पटेल ने बर्खास्तगी से आहत होकर आत्महत्या का प्रयास किया

Chhattisgarh Crimesकोरबा में नगर सेना के एक जवान संतोष पटेल ने बर्खास्तगी से आहत होकर आत्महत्या का प्रयास किया है। इस घटना के विरोध में नगर सेना के जवान कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। वे पीड़ित जवान की तत्काल बहाली, जिला सेनानी के तबादले और दोषी अधिकारी अनुज एक्का के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, संतोष पटेल ने कुछ दिन पहले कलेक्टर परिसर में जहर का सेवन कर लिया था। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया। बाद में नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि संतोष पटेल ने जहर सेवन से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें उन्होंने डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

जवान का आरोप है कि अधिकारियों के लगातार दबाव और प्रताड़ना के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इधर, धरने पर बैठे नगर सेना के जवानों ने कहा है कि जब तक संतोष पटेल को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

महिला सैनिकों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले ही जिला सेनानी के खिलाफ महिला सैनिकों ने भी प्रताड़ना को लेकर आंदोलन किया था, जिससे विभाग में पहले से ही असंतोष की स्थिति बनी हुई है।

जिला प्रशासन और नगर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से इस पूरे मामले में उचित कदम उठाने और पीड़ित जवान को न्याय दिलाने की अपेक्षा की जा रही है।