दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र से चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। एक मामले में सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने जेवर और कीमती बर्तन चुरा ले गए। दूसरे मामले में शादी समारोह में शामिल एक युवक की बाइक चोरी हो गई।
पहली घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है। स्मृति नगर, भिलाई निवासी शिक्षक ऋषिकेश नायक के घर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की। 24 जनवरी की शाम करीब 7 बजे वे अपने घर में ताला लगाकर पंचमुखी हनुमान मंदिर दर्शन के बाद अपने माता-पिता के घर सेक्टर-10, भिलाई चले गए थे।
रात करीब 10 बजे जब वे लौटे, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने बेड के सिरहाने बने दराज में रखी सोने की चेन, जिसमें हनुमान जी का लॉकेट लगा था, साथ ही घर में उपयोग के लिए रखे पीतल और कांसे के बर्तन चोरी कर लिए।
चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई गई है। घटना की जानकारी उन्होंने अपने भाई मंथिर नायक और मित्र गौरव सिंह ठाकुर को दी, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
शादी समारोह से युवक की बाइक चोरी
दूसरी घटना भी पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है। सिविल कंस्ट्रक्शन कार्य में सुपरवाइजर आदम अली ने पुलिस को बताया कि वे 25 जनवरी को अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने विवेकानंद भवन पहुंचे थे। वे परिवार के साथ अपनी बाइक (CG 07 LL 2986) से आए थे।
शाम करीब 8:30 बजे उन्होंने अपनी बाइक विवेकानंद भवन के गेट के पास पद्मनाभपुर जाने वाली सड़क किनारे खड़ी की और समारोह में शामिल हो गए। रात करीब 9:15 बजे जब वे बाहर लौटे, तो बाइक वहां से गायब थी।
पुलिस जांच में जुटी
दोनों मामलों में प्रार्थियों की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।