राजनांदगांव में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेल मदद ऐप पर मिली शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए ट्रेन में यात्रियों से वसूली कर रहे चार किन्नरों को हिरासत में लिया

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेल मदद ऐप पर मिली शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए ट्रेन में यात्रियों से वसूली कर रहे चार किन्नरों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) नागपुर मंडल के अंतर्गत हुई।

29 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 22816 (बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) में यात्रा कर रहे यात्री रोमेश कुमार ने ‘रेल मदद’ ऐप के जरिए शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ट्रेन के जनरल कोच में कुछ किन्नर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर जबरन पैसे की मांग कर रहे थे।

शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ की टीम राजनांदगांव स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची। टीम ने कोच की घेराबंदी कर मधु (27), सोनाली (42), काजल (35) और ढिल्लू (27) को हिरासत में लिया। जो कि साईं नगर, उरला, जिला दुर्ग के रहने वाले हैं।

जांच में पाया गया कि पकड़े गए किन्नरों के पास यात्रा टिकट नहीं थे। ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने उनसे जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा, यात्रियों को परेशान करने और अवैध वसूली के आरोप में रेलवे अधिनियम की धारा 145(B) के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या सुरक्षा संबंधी समस्या होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 या ‘रेल मदद’ ऐप का उपयोग करें