दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 8 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित नक्सली का नाम मल्ला तामो बताया जा रहा है। यह नक्सली भैरमगढ़ एरिया के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी में सक्रिय था और प्लाटून नंबर 13 का डिप्टी कमांडर था।
बताया जा रहा है मल्ला तामो को आत्मसमर्पण के लिए उसकी बहन ने प्रोत्साहित किया था। भाई के आत्मसमर्पण के बाद बहन ने थाने में ही राखी बांधी, आरती उतारी, मिठाई खिलाई और लंबी उम्र की कामना की। मल्ला तामो ने पुलिस द्वारा बस्तर में चलाए जा रहे लोन वाराटू अभियान से प्रभावित होकर सीआरपीएफ के डीआईजी और दंतेवाड़ा एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है।
जानकारी के मुताबिक मल्ला तामो नक्सलियों के संपर्क में आने के बाद से ही घर छोड़ चुका था। इसकी वजह से वो परिवार से भी दूर हो गया था, लेकिन अब आत्मसमर्पण के बाद लम्बे अरसे बाद मल्ला ने बहन से राखी बंधवाई।