रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी के घर खुशी आई है. उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है.
अमित जोगी को प्रथम पुत्र रत्न की प्राप्ति पर प्रदेशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. सागौन बंगले के बाहर कार्यकतार्ओं में जश्न का माहौल है. खुशी में लोगों को मिठाई बांटकर बधाई दी. पार्टी प्रवक्ता भगवानु नायक ने बताया कि जोगी परिवार में उत्साह का माहौल है. पार्टी के नेता जश्न मना रहे हैं. कार्यकर्ता इसे जोगी जी की वापसी मान रहे हैं.