सांप के काटने से जमीन पर सोई मासूम बच्ची की मौत

Chhattisgarh Crimes

नगरी। धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के डोमपदर गांव में शनिवार सुबह मासूम बच्ची की सांप काटने से मौत हो गई।
बेलरगांव के आश्रित ग्राम डोमपदर में संजय धु्रव का परिवार जमीन पर चटाई बिछाकर सोया हुआ था। आज सुबह संजय की ढाई साल की बेटी तान्या को जहरीले सांप ने काट लिया। सांप पर नजर पड़ते ही परिवार सांप को मारने लग गया। बाद में जब तान्या रोने लगी तब उसकी तरफ ध्यान गया। इसी बीच झाड़-फंूक भी शुरू कर दी गई। एंबुलेंस को जब तक बुलाया जाता, तब तक वह बेहोश हो चुकी थी। एंबुलेंस में नगरी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।