कोरोना के गिरफ्त में राजधानी रायपुर, जिले में 1354 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर और आसपास से बीती रात में 123 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसमें जिला स्वास्थ्य दफ्तर के सामने महाकोशल कला वीथिका के पीछे की बस्ती अर्जुन नगर से एक साथ 34 मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा पॉजिटिव में एक आईटीबीपी जवान, एक पुलिस स्टाफ, एक सेंट्रल जेल कर्मी, छात्र, गर्भवती महिला, गृहणी आदि भी शामिल हैं। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। दूसरी तरफ इनके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है।

राजधानी रायपुर समेत जिले में कोरोना मरीज 38 सौ करीब पहुंच गए हैं। इसमें 1354 एक्टिव हैं और इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। बीती रात अलग-अलग कई बस्तियों, कॉलोनियों व अन्य जगहों से जो पॉजिटिव सामने आए हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-

सेंचुरी सीमेंट बैकुंठ तिल्दा रायपुर, सुंदर नगर, अरिहंत हाइट्स भैरव सोसायटी पचपेड़ी नाका, कचना रेसिडेंसी सोसायटी सेक्टर-3 एकता नगर तिलक नगर गुढ़ियारी, स्वराभूमि आमासिवनी विधानसभा रोड जीएसआई 3, हनुमान नगर कालीबाड़ी चौक, वॉलफोर्ड सिटी 3, विधानसभा 1 एजी-3 (एमसीएचआर), आरंग, साहूपारा खमतराई, आईटीबीपी खरोरा, ब्राम्हणपारा, मठपुरैना, जोरापारा काली मंदिर 1 पोस्ट-पीआओ, फाफाडीह से 1 गृहणी, शारदा चौक जोरा पारा 1 पोस्ट-पीआरओ, 4 बटालियन माना कैंप 1 माना एचसीडब्ल्यू, तेलीबांधा मौलीपारा 1 छात्र, भरतमाता चौक सारथी नगर, कपड़ा मार्केट पंडरी, पुलिस लाइन 1 पुलिस स्टाफ, भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी, फाफाडीह काली मंदिर, अपेक्स बैंक नया रायपुर सेक्टर-24, शिवा नगर बिरगांव, पटेल चौक टिकरापारा, झंडा चौक टिकरापारा, कैलाशपुरी चौक दुलारी नगर, खमतराई थाना, आफिसर कॉलोनी आनंद नगर सी वन टैन, अरविंद नगर पेंशनबाड़ा, ब्राम्हणपारा पंचपथ चौक, अर्जुन नगर से 34, वॉलफोर्ड सिटी, कैलाश पुरी, बैरनबाजार, देवेंद्र नगर सेक्टर-4, आईटीबीपी कैंप 1 आईटीबीपी जवान, शदाणी दरबार 2, सोल्स हाईट्स अपार्टमेंट अमलीडीह, पाइप फैक्ट्री रोड अमन टंडन डेयरी शांति नगर वार्ड 31 शंकर नगर, ठक्करबापा वार्ड, मोहबाबाजार, पाटीदार भवन भनपुरी 2, मोवा पंडरी, फेस-2 एसकेएस हॉस्पिटल सिलतरा 2, बिरगांव वार्ड 39 सरोरा, बिरगांव वार्ड 37 नहरपारा सरोरा, बजरंग नगर सरोरा 2, बिरगांव वार्ड 37 दुर्ग मंच 1 गर्भवती महिला, कुशालपुर, डीएचजी सीआरपीएफ शंकर नगर, बैजनाथपारा शास्त्री बाजार, रायपुर, कंकालीपारा, हाउसिंग बोर्ड परसुलडीह रायपुर, भवानी नगर कोटा, तेलीबांधा, कृष्णा नगर रामनगर, देवपुरी, टाटीबंध 3, नेहरू नगर, तेलीबांधा, डीडी नगर 1 सेंट्रल जेल कर्मी, राजीव नगर, आमानाका, अभनपुर 1 पीएनसी, देवरी तिल्दा, तिल्दा, केसला तिल्दा 2, अशोक नगर गुढि?ारी, टाटीबंध, पुरानी बस्ती 2, न्यू सर्वोदय नगर पचपेड़ी नाका।