प्रेमी जोड़े की ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी की कोशिश, युवती की मौत, युवक अस्पताल में

भिलाई नगर। रविवार सुबह उरला चरौदा के पास एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। इस घटना में नाबालिग किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भेजा गया। स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेकाहारा रायपुर भेज दिया।

जीआरपी चौकी चरौदा प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि थाना कुम्हारी से सूचना मिली कि आज सुबह करीब 6 बजे एक युवक एवं एक किशोरी मालगाड़ी की चपेट में आ गए हैं। इस पर जीआरपी पुलिस ने मौका स्थल उरला के पास पटरी पर पहुंच देखा कि किशोरी की मौत हो चुकी है, जबकि युवक घायल अवस्था में था। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकीय जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मेकाहारा रायपुर भेजा दिया।

श्री राजपूत ने बताया कि मृतक 17 वर्षीय किशोरी उरला की ही रहने वाली है। युवक रितिक पाल (19) ग्राम उरला में किशोरी के पड़ोस में रहता है। दोनों के बीच 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक देवभोग दुग्ध उत्पादक संघ में ड्राइवरी का कार्य करता है। मूलत: तिल्दा का रहने वाला है। वर्तमान समय में अपने दादा के साथ उरला में रह रहा था।

कल रात से ही दोनों घर से गायब थे। युवक के संबंध में परिजनों को आभास था कि वह देवभोग गया होगा। परंतु किशोरी के संबंध में परिजनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी। आज सुबह दोनों ही के उरला रेलवे पटरी पर पड़े होने की सूचना मिली थी।

श्री राजपूत ने बताया कि मालगाड़ी के ड्राइवर के द्वारा घटना की सूचना कुम्हारी पुलिस को दी गई थी। कुम्हारी पुलिस के द्वारा जीआरपी चरौदा को घटना की सूचना दी। घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा किशोरी के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।